संवाददाता – खिलेश साहू
धमतरी – जल,जंगल और ज़मीन प्रकृति के द्वारा मानव समुदाय को दिया गया निःशुल्क उपहार है।इसे चीरकाल तक सहेजे रखने की जिम्मेदारी भी मानव समाज का है, परन्तु भखारा तहसील अंतर्गत स्थित हंचलपुर पंचायत के आश्रित ग्राम कोपेडिह में इन दिनों जमीन को संरक्षित रखने के बजाय अवैध कब्जा करने की होड़ हो गया है और स्थानीय जनप्रतिनिधि मूक दर्शक बने हुए है , ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव के पंच भी जमीन हथियाने में पीछे नहीं है और उनके द्वारा ही वर्तमान अतिक्रमण की शुरूवात किया गया है।अतिक्रमण हटवाने कोपेडीह के ग्रामीण आगे आ रहे है।ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच को लिखित सूचना देकर अतिक्रमणकर्ताओं पर कार्यवाही करने की मांग की है साथ ही तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से भी आवेदन के माध्यम से अतिक्रमण हटवाने की गुहार लगाया है, उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत हंचलपुर में ग्रामीण एकजुटता और सरपंच की सक्रियता के कारण अतिक्रमण पांव नहीं पसार पाया है।इसी के विपरीत हंचलपुर के आश्रित ग्राम कोपेडिह में अतिक्रमण चरम पर है।
The villagers told – ग्रामीणों ने बताया की मुख्य सड़क से नाला तक पंचायत के द्वारा धरसा निर्माण करवाया गया है।तथा धरसा के किनारे गौठान बनाने की योजना चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है की गांव में गौठान नही है जिसके कारण पशुओं को एकत्रित करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।वर्षा काल में यहां धान की फसल लगाया जाता है।गौठान नही होने के कारण पशु फसल को क्षति पहुंचाते है।गांव में गौठान की अति आवश्यकता है। , धरसा किनारे पर स्थित घास जमीन गौठान हेतु उपयुक्त है जिस पर गांव के पंच सहित ग्यारह लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है।उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने सरपंच तहसीलदार,एसडीएम से निवेदन किया गया है।ऐसे में प्रशानिक अधिकारियों ने नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कह कर जल्द अतिक्रमण हटवाने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया है। वही इस संबंध में जानकारी लेने के लिए हमारे संवाददाता ने भखारा तहसीलदार से मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया परंतु किसी कारणवस भखारा तहसीलदार ने कॉल रिसीव नही किया जिसके कारण उनसे संपर्क नही हो पाया है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS