धमतरी पुलिस सायबर टीम द्वारा नशीली दवाई बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

खिलेश साहू/कुरूद : दिनाँक 08.08.24 को मोबाईल के माध्यम से मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति जो फुल बांह सफेद रंग की छिटदार वाली फुल शर्ट जो अटल बिहारी स्टेडियम के पीछे गेट अटल आवास के पास एक पीला रंग के कैरी बैग में नशीली दवाई रखकर अवैधानिक रूप से बिकी कर रहा है की सूचना पर तत्काल कुरूद पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर घेराबंदी कर आरोपी सुनील सिंह राजपुत पिता श्रीराम चरित्र सिंह उम्र 52 वर्ष साकिन अटल आवास मकान नंबर 88 कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी को पकडकर विधिवत सम्पूर्ण कार्यवाही पर आरोपी सदर के कब्जे से NRX (Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Capsules) SPASMO-PROXYVON PLUS 04 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 16-16 नग कैप्सूल भरा हुआ कुल 96 नग कैप्सुल एवं NRX (Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Capsules) SPASCORE-VON PLUS कुल 18 पत्ता 17 पत्ता में 08-08 नग एवं 01 पत्ता में 06 नग कैप्सूल भरा हुआ कुल 142 नग कैप्सुल कुल जुमला कैप्सूल कुल 238 नग कैप्सूल (कुल वजन 91.63 ग्राम) कीमती 2265.35/- रूपये एवं आरोपी के कब्जे से बिक्री रकम 2800/- रूपये मिलने पर गवाहों के समक्ष जब्त कर विधिवत कार्यवाही कर कैप्सूल को सीलबंद किया गया है।
आरोपी सुनील सिंह राजपुत के विरुद्ध थाना कुरूद में अप.क्र.- 350/24 धारा 22 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जा रही है।

आरोपी-: सुनील सिंह राजपुत पिता श्रीराम चरित्र सिंह उम्र 52 वर्ष साकिन अटल आवास मकान नंबर 88 कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी(छ.ग.)

धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब जुआ सट्टा,नशीली दवाई एवं अवैध कारोबारियों के की जारही है वैधानिक कार्यवाही।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक अरुण साहू, उपनिरी. चंद्रकांत साहू,थाना कुरूद से सउनि. कमीलचंद सोरी,पुष्पानंद ध्रुव, प्रआर. राजेश चंद्राकर,आर. रविकांत परिहार,संतोष ध्रुव, पूनम सेन,राजेश बंजारे
चौकी बिरेझर से प्रआर. सोहन ध्रुव,जितेंद्र चंद्राकर, तोषण साहू सायबर सेल से प्रआर. देवेंद्र राजपूत आर.गोपाल चंद्राकर,किशोर देशमुख,मुकेश मिश्रा का विशेष योगदान रहा।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!