ग्राम मोंगरागहन पहुंची जिला प्रशासन की टीम,सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, किया निराकरण

धमतरी :- राज्य शासन के निर्देशानुसार लोगों की समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में आज इसी कड़ी में जिले के अंतिम छोर में बसे धमतरी विकासखण्ड के ग्राम मोंगरागहन स्थित आदर्श शासकीय हाईस्कूल के प्रांगण में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर गांव सहित आसपास के लोगों की विभिन्न मांग, शिकायत, समस्याओं संबंधी प्राप्त आवेदनों को उपस्थित अधिकारियों द्वारा अवलोकन कर उनका निराकरण किया गया। इसके साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी शिविर स्थल में दी गई। इस दौरान शिविर में मिले 106 आवेदनों में से 33 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर लिया गया। शिविर में जनपद सदस्य शैलेश मंडावी, सरपंच  रामशिला कोर्राम, एसडीएम धमतरी डॉ.विभोर अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर बीएस मरकाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
शिविर स्थल में प्रदाय किया गया आर्थिक सहायता का चेक
ग्राम मोंगरागहन में आयोजित जिला स्तरीय जनमसस्या निवारण शिविर में डिप्टी कलेक्टर  बी.एस..मरकाम ने चिखली निवासी  ललित साहू को 25 हजार रूपये का चेक प्रदाय किया। दरअसल ललित साहू के पिता कन्हैया लाल साहू की ग्राम पंचायत चिखली के आश्रित ग्राम माटेगहन में रोजगार गारंटी योजना के तहत शीतला तालाब गहरीकरण कार्य के दौरान आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। इसके मद्देनजर मृतक के पुत्र ललित साहू को उक्त आर्थिक सहायता का चेक प्रदाय किया गया।
CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!