जगदलपुर 28 अगस्त 2023/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। जिला पंचायत सीईओ सर्वे ने बकावण्ड विकासखंड के ग्राम पंचायत छोटे देवड़ा और बस्तर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बनियांगांव का निरीक्षण के दौरान योजना के हितग्राही सहित ग्राम सरपंच व सचिव तथा रोजगार सहायक को 02 अक्टूबर तक पूर्ण करने कहा गया। सीईओ द्वारा उन ग्राम पंचायतों में जहां 100 से अधिक आवास स्वीकृत हैं उन उन्मुखीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जनपद सीईओ, जिला समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा एपीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Author: Reporter - puran baghel
Post Views: 29