कुरूद :- नवरात्रि के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर के अथक प्रयासों से कुरूद विधानसभा क्षेत्र में महतारी सदन के निर्माण के लिए 98 लाख 80 हजार रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। यह राशि छत्तीसगढ़ शासन से महतारी सदन की मांग पत्र पर मंजूर की गई है, जो क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने और रोजगार के नए अवसर प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगी।
महत्वपूर्ण योजना: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी सदन योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना है। यह योजना महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी, जिससे न केवल उनके जीवन में सुधार होगा बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। इस योजना के तहत, महिलाएं अपने गांव में ही रोजगार प्राप्त कर सकेंगी, जिससे उनके लिए बाहर जाने की आवश्यकता कम हो जाएगी और उनकी आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित होगी।
ग्रामीण क्षेत्र में विकास: भाजपा के वरिष्ठ नेता और किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू एवं मेघा मंडल के भाजपा अध्यक्ष होरी लाल साहू ने बताया कि अजय चंद्राकर ने मेघा मंडल की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत हसदा 1, भेंडरी, बड़े करेली, और मेघा ग्राम पंचायतों में 24 लाख 70 हजार रुपये की महतारी सदन की स्वीकृति दिलाई है। इससे इन ग्राम पंचायतों की महिलाओं को लाभ होगा और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
ग्रामीणों का आभार: इस योजना के तहत मिली स्वीकृति से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने विधायक अजय चंद्राकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं के जीवन को बदलने और उन्हें समाज में मान्यता दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
प्रशंसा: भाजपा की वरिष्ठ नेता श्याम साहू, मंडल संतोष सोनी, राजेश साहू, ललित साहू सहित कई स्थानीय नेताओं और ग्रामीण महिलाओं ने महतारी सदन योजना की सराहना की। उन्होंने इसे एक क्रांतिकारी कदम बताया, जो महिलाओं की आजीविका और सम्मान में वृद्धि करेगा।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS