Elon Musk ने उड़ाया Jeff Bezos का मजाक, कहा- SpaceX पर मुकदमा करने के लिए बेजोस ने लिया रिटायरमेंट

Elon Musk ने एक बार फिर ट्विटर पर एक ट्वीट कर जेफ बेजोस का मजाक उड़ाया है उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जेफ बेजोस ने इसलिए रिटायरमेंट लिया है जिससे वे स्पेसएक्स पर मुकदमें कर सकें.

Jeff Bezos Elon Musk

Tesla के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस का मजाक उड़ाया है. उन्होंने ट्विटर पर जेफ बेजोस के रिटायरमेंट का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि जेफ बेजोस ने केवल स्पेसएक्स के खिलाफ मुकदमा दायर करने के लिए रिटायरमेंट ली है.

बता दें कि एलन मस्क एक स्पेस एक्सप्लोरेशन कंपनी SpaceX के मालिक हैं. वहीं एमेजॉन के को-फाउंडर जेफ बेजोस ब्लू ओरिजिन के मालिक हैं. इस महीने की शुरुआत में, बेजोस के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष फर्म ब्लू ओरिजिन ने नासा पर मस्क के स्वामित्व वाले स्पेसएक्स को अपने प्रतिष्ठित 2.9 बिलियन डॉलर मून लैंडर कार्यक्रम के लिए चुनने के लिए मुकदमा दायर किया था. मुकदमे के बाद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने दूसरी बार स्पेसएक्स के अनुबंध पर रोक लगा दी.

मस्क ने एक व्यक्ति द्वारा शेयर किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा कि ऐसा लगता है कि बेजोस ने स्पेसएक्स के खिलाफ मुकदम दर्ज करने के फुल-टाइम जॉब को अपनाने के लिए रिटायरमेंट लिया है.

जानकारी के लिए बता दें कि एमेजॉन ने इस हफ्ते यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (एफसीसी) से स्पेसएक्स द्वारा स्टारलिंक नामक अपनी महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष इंटरनेट सेवा को शक्ति देने के लिए उपग्रहों के एक और समूह को लॉन्च करने की योजना को खारिज करने का आग्रह किया है.

स्टारलिंक वर्तमान में लगभग 1,740 लो अर्थ ऑर्बिट सेटेलाइट से पावर्ड है जो विश्व स्तर पर अनुमानित 90,000 ग्राहकों की सेवा करता है. कंपनी इंटरनेट नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए दूसरी पीढ़ी के 30,000 सेटेलाइट को लॉन्च करने के लिए तैयार है. कोर्ट फाइलिंग के अनुसार, नासा स्वेच्छा से इस साल 1 नवंबर तक स्पेसएक्स पार्टनरशिप को अस्थायी रूप से निलंबित करने के लिए सहमत हो गया, जबकि यूएस कोर्ट ऑफ फेडरल क्लेम ने मामले को स्थगित कर दिया.

एजेंसी के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि नासा ने स्पेसएक्स के पार्टनरशिप को इस शर्त पर रोकने पर सहमति व्यक्त की कि सभी पक्ष एक नवंबर को समाप्त होने वाले एक त्वरित मुकदमेबाजी कार्यक्रम पर सहमत हुए. प्रवक्ता ने कहा, नासा के अधिकारी मामले के ब्योरे की समीक्षा के लिए न्याय विभाग के साथ काम कर रहे हैं और इस मामले के समय पर समाधान की उम्मीद कर रहे हैं.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी से दो मून लैंडर प्रोटोटाइप (ब्लू ओरिजिन में से एक सहित) लेने की उम्मीद थी, लेकिन अमेरिकी कांग्रेस से फंडिंग में कटौती ने एजेंसी को ब्लू ओरिजिन पर स्पेसएक्स का चयन करने के लिए प्रेरित किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि देरी के बावजूद, स्पेसएक्स ने अपने स्टारशिप सिस्टम पर तेजी से प्रगति की है और ज्यादातर निजी फंडों का उपयोग करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है.

ये भी पढ़ेंः

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!