कांकेर :- हाराडूला छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का भव्य लोकार्पण समारोह हाराडूला गांव के बाजार चौक में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में अरुण मरकाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष, महेंद्र सिंह गावड़े, ग्राम पंचायत सरपंच हाराडूला रघुनंदन साहू और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ की संस्कृति और मातृशक्ति की महिमा को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से किया गया है,
प्रतिमा की स्थापना और पूजा-अर्चना:
छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार के बीच स्थापित किया गया। प्रतिमा का लोकार्पण “हमर सुघर छत्तीसगढ़” थीम के तहत किया गया, जो गांव की सांस्कृतिक धरोहर और छत्तीसगढ़ महतारी की गरिमा को और ऊंचा उठाने के लिए प्रेरित करता है। बाजार चौक पर स्थापित यह प्रतिमा इस मार्ग से गुजरने वाले हर व्यक्ति को छत्तीसगढ़ महतारी के दर्शन कराएगी, जिससे गांव की पहचान और भी महत्वपूर्ण हो जाएगी।
अतिथियों का स्वागत और वक्तव्य:
कार्यक्रम में अरुण मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा हाराडूला गांव के लिए एक महत्वपूर्ण स्मारक साबित होगी। यह न केवल ग्रामीणों के लिए, बल्कि इस मार्ग से गुजरने वाले सभी लोगों के लिए आस्था का केंद्र बनेगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर पर जोर दिया और इस प्रतिमा को क्षेत्र में एक नई पहचान बताया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों की भागीदारी:
इस समारोह में अन्य प्रमुख पंच किशोर उईके, राजेंद्र बाल्मीकि, जनक मंडावी, अवध राम, मन्नू राम साहू, पितांबर साहू, वरिष्ठ नागरिक सुद राम सिन्हा, सुरेश गढ़पाले, हीरा सोनवानी, दिनेश साहू, देवेंद्र साहू, केशव साहू और गोपाल सोनवानी शामिल थे। सभी ने मिलकर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना में भाग लिया और समारोह को सफल बनाने में सहयोग किया।
गांव में उत्सव का माहौल:
हाराडूला के बाजार चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा की स्थापना के बाद पूरे गांव में उत्सव का माहौल है ,स्थानीय लोगों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। इस मौके पर महेंद्र सिंह गावडे सरपंच ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को अपनी आस्था और गर्व का प्रतीक बताया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS