Exclusive : क्या कांग्रेस के टिकट पर BMC चुनाव लड़ेंगे सोनू सूद? एक्टर ने CGFIRSTNEWS को बताई सच्चाई

सोनू सूद

कांग्रेस की इंटरनल कमेटी ने बीएमसी 2022 के चुनाव के लिए सोनू सूद, मिलिंद सोमन और रितेश देशमुख के नाम पर चर्चा की है. इतनी बड़ी खबर सामने आने के बाद यह कयास लगने लगे कि कांग्रेस ने इन सितारों से चुनाव को लेकर बात की है.

अगले साल यानी 2022 में मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC Elections 2022) के चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई कि कांग्रेस बीएमसी 2022 के चुनाव में कई बड़े फिल्मी सितारों पर दांव लगाने वाली है. इनमें एक नाम लॉकडाउन में लोगों के मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद का भी शामिल है. कहा जा रहा था कि सोनू सूद के नाम पर भी कांग्रेस चर्चा कर रही है. वहीं, इस मामले को लेकर टीवी9 भारतवर्ष ने सोनू सूद (Sonu Sood) से संपर्क किया. सोनू सूद से हमने पूछा कि क्या वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं? तो इसके जवाब में सोनू सूद ने कहा- नहीं, इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस की इंटरनल कमेटी ने बीएमसी 2022 के चुनाव के लिए सोनू सूद, मिलिंद सोमन और रितेश देशमुख के नाम पर चर्चा की है. इतनी बड़ी खबर सामने आने के बाद यह कयास लगने लगे कि कांग्रेस ने इन सितारों से चुनाव को लेकर बात की है. हालांकि, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मिलिंद सोमन, रितेश देशमुख और सोनू सूद से कांग्रेस ने बीएमसी चुनाव को लेकर कोई बातचीत नहीं की है.

(ये खबर अभी अपडेट की जा रही है.)

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!