डोंगरगढ़ में नकली बीड़ी बनाने का कारोबार उजागर, भाजपा नेता के भाई की गिरफ्तारी

डोंगरगढ़ :- जिले में नकली बीड़ी बनाने और बेचने के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। यह मामला तब सामने आया जब धमतरी के प्रसिद्ध गोला बीड़ी वर्क्स के मालिक जतीन मिरानी ने राजनांदगांव एसपी को शिकायत दी कि उनकी कंपनी के नाम पर नकली बीड़ियां बाजार में बेची जा रही हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और डोंगरगढ़ के दंतेश्वरी पारा इलाके में छापेमारी की। यहां भाजपा के स्थानीय नेता देवेंद्र साखरे के भाई रविंद्र साखरे के ठिकानों पर छापा मारते हुए नकली बीड़ी की बड़ी खेप बरामद की गई।

पुलिस कार्रवाई में मिले नकली ब्रांडेड रैपर और होलोग्राम

छापेमारी के दौरान पुलिस ने सैकड़ों कट्टे नकली गोला बीड़ी, बिना लेबल की बीड़ी, हजारों रैपर, होलोग्राम और बड़े ब्रांड्स के नकली लेबल बरामद किए। पूछताछ में आरोपी रविंद्र साखरे ने स्वीकार किया कि वह सस्ती बीड़ियों को खरीदकर उन्हें ब्रांडेड बीड़ी के रूप में पैक कर बेचता था, जिससे उसे भारी मुनाफा होता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट और अन्य कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Fake beedi making business exposed in Dongargarh, BJP leader’s brother arrested

भाजपा नेता देवेंद्र साखरे पर भी हो सकती है कार्रवाई

गोला बीड़ी वर्क्स के मालिक ने भाजपा नेता देवेंद्र साखरे के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने देवेंद्र साखरे और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को नोटिस जारी कर उनसे भी पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल, इस मामले को लेकर स्थानीय राजनीति में भी हलचल मच गई है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!