कांकेर में भीषण सड़क हादसा: मोटरसाइकिल और महिंद्रा एक्सयूवी 700 के बीच जोरदार टक्कर, युवक की मौत

कांकेर। नेशनल हाईवे-30 पर कोड़ेझुंगा चौक एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक मोटरसाइकिल और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। इस दर्दनाक दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान प्रीत राम कोर्राम के रूप में हुई
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान प्रीत राम कोर्राम, ग्राम उसेली निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी मोटरसाइकिल से कांकेर से कोड़ेझुंगा की ओर जा रहा था, जबकि दूसरी ओर से आ रही तेज रफ्तार महिंद्रा एक्सयूवी 700 (वाहन क्रमांक CG 07 SC 999) रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी।

हादसे के बाद मोटरसाइकिल में लगी आग
टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल में तुरंत आग लग गई, जिससे बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मोटरसाइकिल आग की चपेट में आ चुकी थी और युवक गंभीर रूप से घायल पड़ा था।

कार के भी उड़े परखच्चे, चालक सुरक्षित
भीषण टक्कर के कारण कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, कार चालक और उसमें सवार यात्री सुरक्षित  है। घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया।

कांकेर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की
सूचना मिलते ही कांकेर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने वाहन चालकों की लापरवाही और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दुर्घटना किसकी गलती से हुई।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!