रायपुर :- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 12 प्रत्याशियों का नाम शामिल है. AAP ने अब तक कुल 57 उमीदवारों की घोषणा कर दी है।
इन प्रत्याशियों को मिली टिकट
आम आदमी पार्टी ने रामानुजगंज से नीलम ठाकुर, मरवाही से भावेश वरकडे, बेलतरा से राकेश यादव, शक्ति से अनुभव तिवारी, पामगढ़ से श्यामलाल बंजारे, महासमुंद से संजय यादव, बिलाईगढ़ से दादूराम प्रेमी, रायपुर उत्तर से विजय झा, संजारी बालोद से चौवेन्द्र साहू, पाटन से अमित हिरवानी, साजा से वीर वर्मा, बेमेतरा से प्रमोद साहू को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
देखें लिस्ट
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 27