चलती स्कूटी में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, वीडियो वायरल

अंबिकापुर। शहर के मनेंद्रगढ़ रोड पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। इस हादसे ने आसपास के लोगों को हैरान कर दिया और इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। स्कूटी चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तेजी से अपनी स्कूटी को सड़क किनारे खड़ी कर दी और अपनी जान बचाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जलती हुई स्कूटी का वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूटी से उठती आग की लपटें तेजी से फैल रही हैं और लोग उसे देखकर स्तब्ध हैं।

इस हादसे के बाद भी स्कूटी में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, इस तरह की घटनाएं अक्सर शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी के कारण होती हैं, लेकिन असल वजह का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।

स्कूटी चालक ने जिस तत्परता और सूझबूझ का परिचय दिया, उसकी सराहना की जा रही है। अगर उसने समय पर प्रतिक्रिया न दी होती, तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था। इस घटना ने वाहनों की नियमित जांच और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर भी जोर दिया है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!