हसदेव जंगल बचाने दल्ली राजहरा से रायपुर तक पद यात्राजन मुक्ति मोर्चा

जन मुक्ति मोर्चा हसदेव जंगल बचाने करेगा दल्ली राजहरा से रायपुर तक पद यात्रा
जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा दिनाँक 12/01/24 दिन शुक्रवार को रायपुर महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौपने पद यात्रा करेगी यह पद यात्र 12 तारिक शुक्रवार को सुबह 06 बजे जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कृषि कार्यालय में एकत्रित होकर शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों को श्रद्धा शुमन अर्पित कर पद यात्रा का आरम्भ किया जाएगा यह पद यात्रा दल्ली राजहरा के मुख्य मार्ग शहीद वीर नारायण सिंग चौक से होकर गुप्ता चौक, नया बस स्टैंड शहीद शंकर गुहा नियोगी चौक का भ्रमण कर कुसुमकसा बालोद गुंडरदेही, दुर्ग भिलाई से होकर रायपुर पहुंचेगी जिसमे महामहिम राज्यपाल महोदय जी को ज्ञापन सौप कर यह पदयात्रा का समापन किया जायेगा, यह पद यात्रा में जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के दल्ली राजहरा के साथी दल्ली राजहरा में शमिल होंगे तो मरकामटोला ब्लाक के साथी कुसुमकसा में तो कुछ साथी दानी टोला में तो बालोद में, झलमला में, दुर्ग में भिलाई में सभी जगह लोग सम्मिलित होते हुए रायपुर पहुंचेंगे….इस पदयात्रा की सम्पूर्ण तैयारी जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा कर ली गई है और इस हसदेव बचाओ पद यात्रा को सफल करने की जिम्मेदारी जन मुक्ति मोर्चा के सभी ब्लाक के प्रभारियों का बैठक व माइंस प्रभारियों का बैठक आयोजित कर दे दी गई हैं।…

Philip chako
Author: Philip chako

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!