
जगदलपुर (बकावंड)-आज बेलपुटी 2और बेलपुटी 1 में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये पूर्व सांसद दिनेश कश्यप जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य वनवासी मौर्य संतोष सूर्यवंशी मंडल अध्यक्ष करपावंड परीस बेसरा बकावंड महामंत्री दामोदर बघेल निलकुमार बघेल गजानंद दास कुलदीप खगेश्वर कर्मा जनपद सदस्य गीता हिकमी कमल मौर्य व गांव के सभी कार्यकर्ता गांव के सभी नागरिक गण उपस्थित थे ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की यह गाड़ी, गाँव-गाँव जाकर जो लोग मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गए, उन्हें इन योजनाओं से जोड़ने का काम कर रही है। इस गाड़ी की पहचान आज “मोदी की गारंटी वाली गाड़ी” के रूप में हो चुकी है। गांव के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए जिसमें 5 लाख इलाज के लिए जो कार्ड भी वितरण किया गया सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।
