बलरामपुर। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बृजेश यादव के चाचा वासुदेव यादव को गोली मारने की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन स्थानीय निवासी हैं, जबकि एक आरोपी झारखंड का रहने वाला है।
एसपी वैभव बैंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि यह घटना जमीन विवाद के चलते हुई थी। गिरफ्तार आरोपियों में शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के सुकेश यादव (22), संतोष पैंकरा उर्फ बोखा (25), और उसका बड़ा भाई विश्वनाथ पैंकरा (28) शामिल हैं, जबकि पिस्टल उपलब्ध कराने वाला आरोपी झारखंड के डाल्टनगंज का रहने वाला अश्विनी चौबे (28) है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, और अन्य फरार आरोपियों पर भी नजर रखी जा रही है।
वारदात के दौरान इस्तेमाल हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल, 4 खाली कारतूस, 1 मैग्जीन, 2 जिंदा कारतूस, 2 बाइक और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। सभी आरोपियों को धारा 109, 3(5) बीएनएस और 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा गया है।
घटना का विवरण
घटना 19 अक्टूबर की शाम की है, जब वासुदेव यादव खेत से लौट रहे थे। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बुकुड़दुवारी जंगल के पास 2 नकाबपोशों ने उन पर गोलियां चलाईं। एक गोली उनके पेट में लगी, जो आर-पार हो गई, जबकि दूसरी गोली उनके हाथ को छूकर निकल गई। गोली लगते ही वासुदेव यादव जमीन पर गिर गए।
उन्हें घायल अवस्था में उनके भतीजे संजू यादव ने देखा और तुरंत अपने छोटे भाई राकेश यादव को फोन किया। राकेश ने जीप लाकर उन्हें शंकरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उन्हें रायपुर ले गए, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम ने सभी सुरागों को इकट्ठा कर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई।
बलरामपुर पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में भी सराहना की जा रही है, क्योंकि जमीन विवाद को लेकर होने वाले ऐसे अपराधों पर त्वरित कार्रवाई जरूरी मानी जा रही थी।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS