खिलेश साहू/धमतरी :- भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पचपेड़ी में पन्ना तालाब के पास जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर जुआरियों को धर दबोचा। गिरफ्तार व्यक्तियों से कुल 3130 रुपये नकद और 52 पत्तों की ताश जब्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपी: महेश्वर साहू (24 वर्ष) – वार्ड नंबर 08, पचपेड़ी, थाना भखारा, जिला धमतरी
प्रकाश कुमार साहू (27 वर्ष) – वार्ड नंबर 18, पचपेड़ी, थाना भखारा, जिला धमतरी
युवराज साहू (28 वर्ष) – वार्ड नंबर 20, पचपेड़ी, थाना भखारा, जिला धमतरी
सोनसाय साहू (28 वर्ष) – वार्ड नंबर 14, पचपेड़ी, थाना भखारा, जिला धमतरी
घटना का विवरण: दिनांक 08 अक्टूबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पचपेड़ी के पन्ना तालाब के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही भखारा थाना की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गवाहों की उपस्थिति में जुआ रेड की कार्यवाही की। इस दौरान चार व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, जबकि कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गए।
जब्त सामग्री: पकड़े गए आरोपियों के पास से 3130 रुपये नकद और 52 पत्तों की ताश जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराध क्रमांक 175/2024 के तहत विवेचना जारी है।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक क्रमांक 232 खिनेश साहू, प्रधान आरक्षक क्रमांक 15 त्रिलोकी बघेल, आरक्षक क्रमांक 276 खुमान लाल साहू, आरक्षक क्रमांक 768 हेमराज नेताम, आरक्षक क्रमांक 615 ईश्वर साहू और आरक्षक क्रमांक 583 खेम लाल निषाद का विशेष योगदान रहा।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS