नारायणपुर पुलिस द्वारा 28 जुलाई से 9 अगस्त तक किया जायेगा थाना, कैम्प, कार्यालय एवं महत्वपूर्ण जगहों में वृक्षारोपण।

संवाददाता अंजना मांझी

नारायणपुर – बस्तर संभाग में पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुदरराज पी. के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में समस्त थाना, कैम्प, कार्यालय, आवासीय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिस तारत्मय में पुलिस अधीक्षक, पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में नारायणपुर जिले में ‘‘पोदला उरस्कना वृक्षारोपण त्यौहार 2023’’ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ आज दिनांक 28 जुलाई 2023 को जिला मुख्यालय नारायणपुर में किया गया है।

कार्यक्रम अन्तर्गत आज नयापारा पुलिस कॉलोनी में जिले के गणमान्य नागरिक, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम अन्तर्गत कॉलोनी में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता एवं शहीद जवानों के स्मृति में अलग-अलग प्रजाति के पेड़-पौधों का वृक्षारोपण किया गया है। उक्त कार्यकम में जिला पंचायत अध्यक्ष, श्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष,देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका अध्यक्ष, सुनीता मांझी, कलेक्टर अजीत बसंत, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवेश ध्रुव, सेनानी 53वीं बटालियन आईटीबीपी अमित भाटी एवं गणमान्य नागरिक, सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवान, पुलिस कॉलोनी एवं स्थानीय निवासीगण उपस्थित रहे।

पोदला उरस्कना 2023 कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 28 जुलाई 2023 से 9 अगस्त 2023 तक जिले के विभिन्न थाना, कैम्प, कार्यालय, शासकीय एवं महत्वपूर्ण जगहों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण के प्रति लोगों जागरूक किया जायेगा।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!