ब्यूरो चीफ – मुकेश जैन
हर वर्ष का भांति इस वर्ष भी समस्त ग्राम वासियों की सहयोग से रात्रि में विशेष मनोरंजन के लिए,,, प्रेम सरोवर छत्तीसगढ़ की कला मंच के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया,,,
दीपावली पर्व पर गौरा गौरी विवाह गोवर्धन पूजा ग्राम,अंचल व देश की खुशी,सुख समृद्धि के साथ फसलों की अधिक पैदावार के लिए ग्रामीणों के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई, जिसमे में, गायता,पटेल, पुजारिय व समस्त ग्राम वासियों ने माता लक्ष्मी की पूजा के पश्चात विधि विधान से ग्रामीणों के साथ गौरा गौरी शिव पार्वती की जगार , विशेष पूजा अर्चना कर ,गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई , गांव की गलियों में पटाखे के फुल झाड़ियां की झड़ी छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा किया गया गांव की महिलाओं के द्वारा गीत गाकर,, गौरी गौरा की पूजा अर्चना की गई,,,,,
दूसरे दिन विधि विधान से पूजा अर्चना कर गांव की गलियों में गुजरते हुए, माता लक्ष्मी की जयकारे गौरा गौरी की जयकारे के साथ गांव के गुनिया , बैगा,वरिष्ठ जनों व ग्रामीणों की सहयोग से विसर्जन किया गया,,,,,,
ग्राम, टहाकापार में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। लक्ष्मी व इष्ट देव भागवान की पूजा-अर्चना के पश्चात आतिशबाजी की मनोरम दृश्य, , रात्रि में मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ की जाने-माने कला कलाकारों के द्वारा छत्तीसगढ़ की परंपरा वाद्य यंत्रों से सुयोजित छत्तीसगढ़ की संस्कृति कला को बरकरार रखते हुए ,,प्रेम सरोवर ,,, संस्कृति कला मंच के द्वारा अपनी कला को बखूबी प्रदर्शन किए, कला को देखकर मगमुघ हुए दर्शक खूब तालियां बटोरी,,,,
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS