सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक और कलेक्टर स्वीप बाइक रैली में हुए शामिलमतदाता जागरूकता के लिए बाइक रैली का हुआ आयोजन

कांकेर :- लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आज नरहरदेव स्कूल मैदान में स्वीप बाइक रैली का आयोजन हुआ। इसमें कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. एम. टी. रेजू, व्यय प्रेक्षक संदीप मंडल, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला और डीएफओ आलोक वाजपेयी ने बाइक रैली में शामिल होकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उक्त रैली शहर के नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर से शुरू होकर घड़ी चौक, ऊपर नीचे रोड से मस्जिद चौक, नया बस स्टैंड और ज्ञानी चौक से होते हुए बरदेभाठा, पंडरीपानी से वापस घड़ी में नरहरदेव स्कूल मैदान में जाकर समाप्त हुई।


रैली प्रारंभ होने के पहले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बाइकर्स को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन में अनिवार्य मतदान के लिए जागरूक करने स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्वीप बाइक रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रतिभागियों को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की शपथ दिलाई और जिले के सभी मतदाताओं से आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान दिवस 26 अप्रैल को मतदान अवश्य करने की अपील की। उक्त रैली में पुलिस के जवान, जंगलवार के प्रशिक्षु, शिक्षकगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर एडीएम एस. अहिरवार, सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी सुमित अग्रवाल, सहायक कलेक्टर प्रखर चंद्राकर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!