खरोरा-तुलसी हाई स्कूल मे शाला प्रवेश उत्सव के साथ साथ शासन की महत्वकांक्षी योजना निशुल्क सायकल वितरण किया गया कार्यक्रम का सुभारम्भ माँ सरस्वती की पूजा आराधना के पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा बच्चो को तिलक लगाकर सायकल प्रदान किया गया। वही मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रायपुर केशरी मोहन साहू ने अपने उद्बोधन मे कहा की शासन की मंशा है की पढ़ाई मे किसी प्रकाऱ की बाधा न आए इसलिए छतीसगढ़ शासन द्वारा सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत छात्राओ को सायकल वितरण किया जा रहा है आसपास के गांव से भी स्कूल मे पढ़ाई के लिये छात्राए आती है।सायकल मिलने से छात्राए आत्मनिर्भर होके आसानी से स्कूल तक पहुंच पाएंगी साथ ही छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने और नियमित रुप से स्कूल आने के लिये प्रेरित किया और कहा की अच्छी पढ़ाई करकेंअपना व अपने माता पिता विद्यालय का नाम रोशन करो आप सभी देश के भविष्य है।उक्त कार्यक्रम मे ललित पांडेय अध्यक्ष शाला एवं जनभागीदारी विकास समिति, संतोष कुमार देवांगन प्राचार्य, शाला विकास समिति के सदस्यगण स्कूल के समस्त स्टाफ तथा नगर के गणमान्य नागरिकगण एवं जनप्रतिनिधि मेनका नारक, भावेश मिश्रा,दीपा सौंधिया, प्रकाश सोनी, प्रदीप कुमार, उपस्थित रहे।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS