Breaking News

प्रेमी को बाइक दिलाने के लिए प्रेमिका ने कर डाली लाखों की चोरी

रिपोर्ट : मुकेश जैन

कांकेर । अपने बॉयफ्रेंड को मोटरसाइकिल दिलाने के लिए एक युवती ने हैरतअंगेज कदम उठाया। प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गांव के ही एक परिचित के घर दिनदहाड़े चोरी की योजना बनाई और उसे अंजाम दे डाला। लेकिन महज़ 48 घंटे में चौकी हल्बा पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जानकारी के अनुसार, डूमरपानी निवासी कन्हैया पटेल 8 अगस्त को सुबह सब्जी बेचने बाजार गए थे। रात को लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। जांच में पाया गया कि पेटियों में रखी नगदी और सोने-चांदी के जेवर गायब थे। कुल चोरी का माल लगभग 2 लाख रुपये का था।

पुलिस ने जांच शुरू की तो शक की सुई गांव की युवती करूणा पटेल और उसके प्रेमी ताम्रध्वज विश्वकर्मा पर आकर रुकी। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि ताम्रध्वज को बाइक खरीदने के लिए पैसों की जरूरत थी, इसलिए दोनों ने चोरी की योजना बनाई। वारदात के दिन प्रेमिका घर के अंदर घुसकर ताला तोड़ी और जेवर व नकदी लेकर बाहर निकली, जबकि प्रेमी बाहर निगरानी करता रहा। नकदी प्रेमी को बाइक खरीदने के लिए दी गई और जेवर युवती के घर में छुपा दिए गए।

पुलिस ने प्रेमी के घर से 95,000 रुपये नकद और युवती के घर से सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Mukesh Sinha

Chief Editor & Admin Mr. Mukesh Kumar Sinha हमारा मकसद सिर्फ खबरें देना नहीं, बल्कि आपको जागरूक बनाना है – वो भी तथ्यों और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ।

Check Also

नक्सलियों की साजिश नाकाम

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम की, 5 किलो वजनी आईईडी बरामद

Follow Us नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों …