रिपोर्ट : मुकेश जैन
कांकेर । अपने बॉयफ्रेंड को मोटरसाइकिल दिलाने के लिए एक युवती ने हैरतअंगेज कदम उठाया। प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गांव के ही एक परिचित के घर दिनदहाड़े चोरी की योजना बनाई और उसे अंजाम दे डाला। लेकिन महज़ 48 घंटे में चौकी हल्बा पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, डूमरपानी निवासी कन्हैया पटेल 8 अगस्त को सुबह सब्जी बेचने बाजार गए थे। रात को लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। जांच में पाया गया कि पेटियों में रखी नगदी और सोने-चांदी के जेवर गायब थे। कुल चोरी का माल लगभग 2 लाख रुपये का था।
पुलिस ने जांच शुरू की तो शक की सुई गांव की युवती करूणा पटेल और उसके प्रेमी ताम्रध्वज विश्वकर्मा पर आकर रुकी। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि ताम्रध्वज को बाइक खरीदने के लिए पैसों की जरूरत थी, इसलिए दोनों ने चोरी की योजना बनाई। वारदात के दिन प्रेमिका घर के अंदर घुसकर ताला तोड़ी और जेवर व नकदी लेकर बाहर निकली, जबकि प्रेमी बाहर निगरानी करता रहा। नकदी प्रेमी को बाइक खरीदने के लिए दी गई और जेवर युवती के घर में छुपा दिए गए।
पुलिस ने प्रेमी के घर से 95,000 रुपये नकद और युवती के घर से सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
Live Cricket Info