Gold Silver Price Today: एक ही दिन में सोने-चांदी हुए 724 रुपये तक सस्ते, जानिए 10 ग्राम के नए भाव

सस्ता हुआ सोना और चांदी

Gold Silver Price Update: एक दिन की तेजी के बाद सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है. गुरुवार को एक किलोग्राम चांदी के दाम गिरकर 62000 रुपये के नीचे आ गए है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में लौटी मज़बूती के चलते सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 491 रुपये तक सस्ता हो गया. वहीं, एक किलोग्राम चांदी का भाव 724 रुपये तक लुढ़क गए है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाव गिरने से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर दबाव है.

सोने की नई कीमतें (Gold Price, 16 September 2021) – ​राजधानी दिल्ली में आज 10 ग्राम सोने का भाव 491 रुपये गिरकर 45,735 रुपये पर रहा. इसके पहले बीते दिन यानी बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद यह 46,226 पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने का भाव 1786 डॉलर प्रति औंस पर नजर आया.

चांदी की नई कीमतें (Silver Price, 16 September 2021) – एचडीएफसी सिक्योरिटीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 724 रुपये कम होकर 61,541 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया. इसके पहले अंतिम कारोबारी स​त्र में चांदी का भाव 62,265 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह भाव 23.60 डॉलर प्र​ति औंस पर रहा.

क्यों सस्ता हुआ सोना (Gold price down)

HDFC सिक्योरिटी के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम तेजी से गिर रहे है. कारोबारियों की नजर अब अगले हफ्ते होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक है. अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरों की समीक्षा करेगा. इसीलिए, कारोबारी नए सौदे बनाने से बच रहे है.

अब आगे क्या होगा?

एसकोर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल ने TV9 हिंदी को बताया कि भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है. दुनियाभर के बड़े निवेशक इस समय भारतीय शेयर बाजारों में बड़ा निवेश कर रहे है. आने वाले दिनों में भी इसके जारी रहने की उम्मीद है.

कैसे तय होते सोने के दाम

कारोबारी बताते हैं कि प्रत्येक शहर में ज्वेलरी एसोसिएशन है. ये एसोसिएशन हर सुबह सोने की कीमतों का ऐलान करते हैं. इसके चलते अलग-अलग शहर में सोने की दर अलग-अलग होती है.

कैसे तय होते है आपके गहनों के दाम

ज्वेलरी का अंतिम दाम = सोने की कीमत (22 कैरट या 18 कैरट) X ग्राम में भार + बनाने के यानी मेकिंग चार्ज + (ज्लेवरी की कीमत +मेकिंग चार्ज) पर 3% जीएसटी

मान लेते हैं कि 24 कैरेट सोने का भाव 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चल रहा है और 22 कैरेट शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने का रेट 48000 रुपये लगाता है. अगर आपको 9.6 ग्राम की सोने की चेन खरीदनी है तो उसका रेट ऐसे कैलकुलेट होगा-

1 ग्राम गोल्ड की कीमत=4800 रुपये
9.60 ग्राम गोल्ड चेन की कीमत= 4800 X 9.6 =46080 रुपये
मेकिंग चार्जेज (मान लेते हैं ये 10% हैं)= 46080 का 10%= 4608 रुपये
अभी तक का कुल रेट= 46080+4608 =50688 रुपये
50688 रुपये पर 3% जीएसटी =1522 रुपये
सोने की चेन की अंतिम कीमत= 52210 रुपये

ये भी पढ़ें-

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!