आयुष्मान भारत योजना का मिला लाभ मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत प्रतिमा मंडावी ने साझा की अपनी कहानी

लखनपुरी :- मंगलवार दिनांक 26.12.2023 को चारामा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम काटागाँव से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की जनोपयोगी योजना से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने अपने अनुभव “मेरी कहानी मेरी जुबानी” खंड के अंतर्गत ग्रामवासियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखे। इनमे काटागांव की रहने वाली प्रतिमा मंडावी पति महावीर उम्र 29 साल भी शामिल रहीं। प्रतिमा मंडावी के पुत्र लिशान मंडावी का जन्म के समय सिर सामान्य आकार का था लेकिन जन्म के बाद दो माह की उम्र तक पहुंचते पहुंचते सिर का आकार बड़ा का होने लगा। इस दौरान अपने बच्चे लिशान को टीका लगवाने स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र जाने पर वहा की स्वास्थ्य कार्यकर्ता की सलाह पर प्रतिमा मंडावी अपने बच्चे को जिला अस्पताल कांकेर ले गई। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने प्रतिमा मंडावी को जानकारी दी कि बच्चे का सर बड़ा हो रहा है इसके लिए ऑपरेशन करने की जरूरत है। प्रतिमा मंडावी के चिंता प्रकट करने पर जिला अस्पताल कांकेर के डॉक्टर के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज होने की जानकारी दी। फिर परिजनों की इच्छा के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग के चिरायु दल की मदद से बच्चे को रायपुर के बाल गोपाल अस्पताल लेकर गए जहा बच्चे के सिर का सफल ऑपरेशन किया गया। बच्चा अभी स्वस्थ है और 9 माह का है। बच्चे के दूसरे चरण की जांच हेतु प्रतिमा मंडावी अब निश्चिंत है। आयुष्मान भारत योजना की मदद से ग्राम काटागांव के बच्चे लिशान को नया जीवन मिला है और उसके परिजन उसके स्वस्थ भविष्य के लेकर निश्चिंत हुए हैं। मंच के माध्यम से लिशान की माता प्रतिमा मंडावी ने सभी ग्रामवासियों को भी उनकी आवश्यकता के अनुसार आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने को प्रेरित किया है। विदित हो कि शासन से मान्यता प्राप्त अनेक नामी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है जिसके संबंध में आमजन आवश्यक मार्गदर्शन और जानकारी स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!