
जगदलपुर 05 मार्च 2024/ जिले में एक दिवसीय प्रवास में पहुँचे राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुम्हरावंड में आयोजित नवाचार मेले का शुभारंभ किया। राज्यपाल ने नवाचार मेले में लगाई गई विभिन्न क्षेत्रों से स्टॉलो का भी अवलोकन कर जानकारी लिया। बस्तर
किसान वैज्ञानिक डॉ कमल किशोर कश्यप ने कंद का खेती के अधिक उत्पादन करने का नया तकनीक और एक ऐसा बंदगोभी का पौधा जिसमें तीन -पांच से सात गोभी हर 120दिन में उत्पादन देने वाली किस्म को बताया गया। संजीवनी मिलेट्स प्रोडक्ट प्रति किलो 10,000/- की है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा है जिसे महामहिम राज्यपाल एवं वैज्ञानिकों ने बहुत पसंद कर सराहा।

इस अवसर पर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.गिरीश चंदेल, छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं छत्तीसगढ़ रिजनल साइंस सेंटर सोसायटी के महानिदेशक श्री एसएस बजाज, शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. रघुनाथ नेताम सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

