अंतागढ़ मेंआई तेज बारिश, मकान ढहने से महिला की मौत पुत्री हुई घायल

कांकेर :- पिछले चार दिनो से हो रही तेज बारिश के चलते बीती रात्रि अंतागढ के ग्राम लामकन्हार में एक घर की दिवार ढहने से घर मे सो रही महिला की मौत हो गई है, वही बगल में सो रही उनकी पुत्री घायल हो गई है। जिसका उपचार अंतागढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है। मिली जानकारी के अनुसार अन्तागढ़ से सटे ग्राम लामकन्हार के आवासपारा में सोमवार रात्रि 10:30 कच्चे मकान की दिवार गिर गई इस वक्त घर के अंदर गहरी नींद में सो रही रामकुंवर पति स्वर्गीय हरिराम हिचामी उम्र 50 वर्ष की दिवार के मलमे मे दबकर मौत हो गयी वहीं बगल में सो रही मृतिका की बेटी डिकेशवरी उम्र 20 वर्ष जो की घायल हो गयी जिसे हल्की फुल्की चोट आई है घटना की जानकारी पाकर आसपास से लोग एकत्र हुए और जैसे तैसे कर मलबे में दबी मां और बेटी को बाहर निकाला गया।


बताया जा रहा है की रामकुंवर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी वही घायल बेटी डिकेशवरी को अंतागढ अस्पताल इलाज के लिए लाया गया इस पूरे घटनाक्रम के दरमियान मूसलाधार बारिश हो रही थी जिसके चलते कच्चा मकान ढह गया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी थी जिसके बाद मृतका रामकुंवर का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंपा दी गई।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!