संवाददाता – मनीष कुमार
कांकेर जिले के टहकापार महादेव घाट पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने सावन महीने के अंतिम दिन पर भोलेनाथ और पार्वती की वेश में, लखनपुरी , कुरुभाट, गितपाहार से महादेव घाट पहुंचकर पूजा अर्चना व जल अभिषेक कर भोलेनाथ की जयकारे लगाए,, जी आप को बता दे की महानदी को कालांतर में चित्रोतपला गंगा मैया कहा जाता था, उसी महानदी किनारे पुन्य धराधाम महादेव घाट टहकापार पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर जहां की शिव लिंग महानदी के धारा से निकला हुआ है, जिसे पुर्वजों द्वारा लगभग 150 वर्ष पहले स्थापित किया गया था, प्रतिवर्ष माघी पूर्णिमा एवं महाशिवरात्री के अवसर पवित्र मेला लगता है, श्रवण माह के अंतिम सोमवार को सैकड़ों कावड़ियों एवं भक्तजनों व श्रद्धालुओं को आने जाने में असुविधा महसूस की जा रही है, कावड़ियों के स्वागत में बाजे गाजे और डी जे के साथ सैकड़ों ग्रामवासी भी सम्मिलित हुए, जिसमें प्रमुख रूप से गोविंद पटेल, रिकेशवर हिरवानी ,भरोसा राम साहू,, लीलाराम सिन्हा अनिल साहु, गिरधर डड़सेना ,सैलेद्र सिन्हा सुनील साहु, छोटू महाराज ,मंदिर पुजारी नरेश भारती आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS