संवाददाता – दिनेश साहू
चारामा :- अंचल में विद्युत आपूर्ति को लेकर यहां की जनता हमेशा परेशान दिखाई पड़ती है । तकनीकी खराबी होने पर जनता को परेशानी न हो इसलिए विद्युत विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर व जूनियर इंजीनियर को विभाग की ओर से सरकारी मोबाईल नंबर उपलब्ध कराया गया है लेकिन जनता की विद्युत से संबंधित समस्या को समय पर हल करना तो दूर यहां पर पदस्थ विद्युत विभाग के जिम्मेदार जूनियर इंजीनियर साहब परेशान विद्युत उपभोक्ताओं का फोन तक रिसीव करना उचित नही समझते ऐसा मामला यहां पर कोई पहली बार देखने को नही मिला है । बल्कि उपभोक्ताओं को परेशान करने की ये आदत साहब ने अपने पदस्थापना के बाद से ही अपने व्यवहार में शामिल कर लिया है । वर्षा ऋतु का आगमन हो चुका है और दो दिनों से लगातार बारिश भी हो रही है । बारिश के मौसम में छोटी-छोटी समस्याएँ आना आम बात है । लेकिन ऐसे मौसम में रात्रि के समय पर लोगों को ज्यादातर बिजली की जरुरत होती है । बिजली गुल होने पर ग्रामीणों के द्वारा कारण जानने जूनियर इंजीनियर को बार बार फोन लगाया जाता है । लेकिन साहब को उपभोक्ताओं की समस्या से कोई सरोकार नही है । जिसके चलते साहब जनता की परेशानी समझने में कोई भी रुचि नहीं रखते और मन माफिक अपने ढंग से अपने समय पर काम करने मे विश्वास रखते हैं । यहां के जनप्रतिनिधियों का भी ऐसे अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नही है । इसलिए चारामा के विद्युत विभाग में सब काम भगवान भरोसे चल रहा है ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS