धमतरी। जिले में बीती रात हुई खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। अर्जुनी थाना क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के पास मामूली विवाद ने तीन युवकों की जान ले ली। ये तीनों आपस में सगे भाई थे।
पुलिस के मुताबिक, चार युवक रायपुर से अपने एक दोस्त को लेने धमतरी आए थे। रात में वे न्यू अन्नपूर्णा ढाबा में खाना खाने रुके थे। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों के बीच विवाद चल रहा था। चारों युवक मामला शांत कराने के लिए बीच-बचाव में पहुंचे, लेकिन तभी विवाद झगड़े में और झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया।
आरोप है कि आठ हमलावरों ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में तीन सगे भाइयों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवक किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे। मृतकों में आलोक सिंह, निवासी सेजबहार, और संतोषी नगर के रहने वाले दो भाई शामिल हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दो कोर्रा गांव और छह मथुराडीह के रहने वाले हैं।
पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि विवाद में हस्तक्षेप करना तीनों भाइयों के लिए जानलेवा साबित हुआ ।
Live Cricket Info