जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 17 साल के नाबालिग ने मूकबधिर युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना 18 अक्टूबर की शाम की है, जब मूकबधिर युवक प्रेमसाय राठिया (24 वर्ष) शराब के नशे में गांव डुडुंगजोर में दुकान के पास सो गया था। उसी दौरान नशे में धुत एक नाबालिग ने गुस्से में आकर युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना के बाद पीड़ित को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है। एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि घटना के पीछे शराब के नशे में हुए विवाद को कारण बताया जा रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS