Ind vs Eng: इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वॉन ने बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी ‘कमजोरी’, कप्तान कोहली को दी सलाह

माइकल वॉन इंग्लैंड के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तानों में शामिल है

लीड्स टेस्ट मैच जीतकर भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज तीन मैचों के बाद अब 1-1 की बराबरी पर है. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मुकाबले और खेले जाने हैं

भारत की लीड्स में हार से इंग्लैंड के फैंस के साथ-साथ उसके दिग्गज खिलाड़ी भी काफी जोश में है. अपनी टीम की जीत के बाद वह भारत पर निशाना साधने में पीछे नहीं है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉर्न ने भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बताते हुए भारतीय टीम को अहम बदलाव की सलाह  दी है.

भारतीय टीम इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने शनिवार को तीसरे टेस्ट के चौथे दिन लंच से पहले ही दूसरी पारी में 278 रन पर सिमट गयी जिससे उसे पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने इस जीत से पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की. इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वॉन का कहना है कि भारत की हार की वजह कहीं न कहीं उसके पुछल्ले बल्लेबाज ही हैं. उन्होंने कहा कि भारत 8-11 के बल्लेबाजी स्लॉट में कमजोर खिलाड़ी को नहीं चुन सकते.

वॉन ने दी भारतीय टीम को सलाह

वॉन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘मुझे लगता है कि भारत को अगले मुकाबले में आर अश्विन को चुनना चाहिए. आठ से लेकर 11वें स्थान तक चार बेहद कमजोर बल्लेबाज नहीं हो सकते. लॉर्ड्स में मोहम्मद शमी की शानदार पारी ने उनके लिए निचले क्रम की बल्लेबाजी में उम्मीद की दिखाई थी. वास्तव में, मोहम्मद शमी आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करने के लायक नहीं है.’ उन्होंने अश्विन को खिलाने की वकालत करते हुए कहा,  ‘अश्विन को खिलाना चाहिए, उन्होंने टेस्ट में पांच शतक लगाये हैं. उन्होंने 400 से अधिक टेस्ट विकेट लिये हैं. उसे इस टेस्ट टीम में शामिल होना चाहिए.’

सीरीज में 1-1 से बराबरी पर दोनों टीमें

पांच मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं. पहला टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला गया था जो बारिश के चलते ड्रॉ गया था. इसके बाद भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में हुआ दूसरा टेस्ट अपने नाम किया था. भारत की जीत काफी ऐतिहासिक रही थी. इसके बाद  इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए लीड्स टेस्ट मैच एक तरफा अंदाज में जीता. उन्होंने लीड्स टेस्ट में पारी और 76 रनों से जीत हासिल की. सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. सीरीज़ का अगला और चौथा टेस्ट 2 सितंबर से लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!