Independence Day Celebration 2021 LIVE: सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के लिए सरकार तैयार करेगी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म- पीएम मोदी

लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते पीएम मोदी

Independence Day 2021: पीएम मोदी ने कहा कि हर देश की विकासयात्रा में एक समय ऐसा आता है, जब वो देश खुद को नए सिरे से परिभाषित करता है, खुद को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ाता है. भारत की विकास यात्रा में भी आज वो समय आ गया है.

भारत आज अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. आज के दिन ही भारत को अंग्रेजी शासन से आजादी मिली थी. पीएम मोदी आज लगातार आठवीं बार लाल किले से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम ने कहा, “भारत के पहले प्रधानमंत्री नेहरू जी हों, देश को एकजुट राष्ट्र में बदलने वाले सरदार पटेल हों या भारत को भविष्य का रास्ता दिखाने वाले बाबासाहेब अम्बेडकर, देश ऐसे हर व्यक्तित्व को याद कर रहा है, देश इन सबका ऋणी है.” उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में हमारे डॉक्टर, हमारे नर्सेस, हमारे पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, वैक्सीन बनाने मे जुटे वैज्ञानिक हों, सेवा में जुटे नागरिक हों, वे सब भी वंदन के अधिकारी हैं.

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ओलिंपिक में शामिल होने वाले खिलाड़ियां का मनोबल बढ़ाया. उन्होंने लाल किले से ताली बजाकर ओलिंपिक में मेडल जीतने वालों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि ओलिंपिक के खिलाड़ियों ने सिर्फ मेडल ही नहीं जीता देश का दिल भी जीता.

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!