संवाददाता – अमर यादव
बिलासपुर :- मस्तूरी विधानसभा से सुखराम खूंटे ने अपने पूरे समर्थक के साथ हजारों की संख्या में बिलासपुर कलेक्ट्रेट में जमा किया फॉर्म बाल्टी छाप से निर्दलीय चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी। आप को बता दे की सुखराम खूंटे एक योग्य प्रत्यासी के रूप मे दिख रहें है और यह एक शिक्षक भी थे। जिस तरह से शिक्षक ज्ञानदाता होने के नाते सभी लोगो का भविष्य संवारता है उसी तरह सुखराम खूंटे विधायक बनकर मस्तूरी की जनताओ का भविष्य एवं आने वाले पीढ़ियों के बारे मे गरीबी, बेरोजगारी जैसी कई ऐसे मुद्दे है
जिसको मस्तूरी विधानसभा से पूर्णरूप से समाप्त करेंगे। सुखराम खूंटे एक क्षेत्रीय नेता होने के नाते भली –भाती से मस्तूरी क्षेत्र का भविस्य को एक नई दिशा की ओर ले जा सकते है। ये काम सुखराम खूंटे के अलावा किसी अन्य पार्टी के नेता नही कर सकती। सुखराम को अब पूरे क्षेत्र के लोग भी स्वीकार कर रहे है, साथ ही लोगो का समर्थन भी मिल रहा है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS