आरआईटी कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी रायपुर के विद्यार्थियो का इंडस्ट्रीयल भ्रमण

खरोरा:- बी. फॉर्मेसी सातवे सेमेस्टर के विधार्थियों ने अपने सैधांतिक अध्ययन को मुलरुप से गतिमान अवस्था में अनुभव करने के लिए बद्दी, जिला सोलन, राज्य हिमाचल प्रदेश में स्थापित तीन अलग अलग प्रकार की इंडस्ट्री का भ्रमण किया। संस्था के प्राचार्य डॉ. सत्याव्रत भांजा ने विधार्थियो के फॉर्मा इंडस्ट्री को वास्तविक रूप में गतिमान अवस्था में देखने के सपने को पूरा प्राचार्य महोदय के अथक प्रयास से अंततः तीन फॉर्मास्युटिकल कंपनीयो में विधार्थियों के भ्रमण की अनुमति मिली। सचिव महानदी एजुकेशन सोसयटी रायपुर, माननीय श्री शैलेन्द्र जैन जी के अनुमति से इंडस्ट्रीयल भ्रमण संभव हुआ। किया ।

सर्वप्रथम गल्फा लेबोरेटरीज लि. का भ्रमण किया, यहा टेबलेट बनाने की विधिवत प्रक्रिया का अवलोकन किया। टेबलेट बनने के बाद उनके मूल्यांकन प्रक्रिया को देखा व पैकेजिंग सिस्टम का बारीकी से जानकारी ली।

इसके उपरांत डॉ. रेड्डीस लेबोरेटरीज लिमिटेड में विभिन्न प्रकार के फॉर्मुलेशन बनाने में उपयोग होने वाली मशीनों की प्रक्रिया का अवलोकन किया। यहां पर इंडस्ट्री के अनुशासनिक नियमो का बारीकी से जानकारी हासिल की। विद्यार्थियों ने दवाओं के निर्माण पद्धति को मशीन की गतिमान अवस्था में संचालन को देखकर उत्साहित हुवे इस इंडस्ट्री के अनुशासन, स्वच्छता व भवन निर्माण से सभी अतिप्रभावित व आश्चर्यचकित थे। दवा निर्माण हेतु सर्वप्रथम आवश्क कच्चा पदार्थ के रख रखाव व्यवस्था एवम स्टोर से निर्माण विभाग तक पहुंचाने की गतिविधियों से अवगत हुवे। दवा निर्माण के किताबी जानकारी को अपने आंखो के समक्ष देख कर सभी अत्यन्त प्रभावित हुवे । निर्माण के बाद लेबलिंग व पैकेजिंग की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया।

तीसरा इंडस्ट्री कैटेक फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड का भ्रमण किया। यहां पर विद्यार्धियो ने अत्याधुनिक सोफिस्टिकेट इंस्ट्रूमेंट एच पी एल सी की कार्य प्रणाली को विस्तार से सीखा व इसकी रिसर्च में उपयोगिता को जाना। यह किसी भी ड्रग के शुद्धता व गुणवक्ता की जाँच करता है। सफलतापूर्वक फार्मासेटिकल इंडस्ट्री भ्रमण हेतु फॉर्मेसी संस्था के प्राध्यापक श्री चन्द्रशेखर साहू का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!