रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध डिजिटल क्रिएटर और यूट्यूबर रवि शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर पुलिस प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इस वीडियो में उन्होंने पुलिस पर जबरन थाने लाने, धमकाने, गाली देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।
रवि शर्मा ने बताया कि घटना की शुरुआत मठपुरैना स्थित पान ठेले से हुई, जो उनके बड़े पिताजी का है। रात करीब 11 बजे वे वहां बैठे थे, तभी पेट्रोलिंग पुलिस टीम पहुंची। पुलिसकर्मी महेश नेताम ने लगभग 400 रुपये का सामान लिया लेकिन पैसे नहीं दिए। जब रवि ने पैसे मांगे, तो पुलिसकर्मी ने गाली-गलौज और धमकी दी। रवि के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें थाने लाकर लॉकअप में डाल दिया गया।
थाने में कुछ देर बाद जब उनके घरवाले और दोस्त पहुंचे, तब रवि ने वीडियो बनाना शुरू किया, जिसके बाद उन्हें छोड़ा गया।
इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष सिंह तक पहुंचने के बाद उन्होंने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। एसपी ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है, और अगर शिकायत सही पाई गई, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी के बयान और पुलिस की प्रतिक्रिया
एसपी संतोष सिंह ने कहा, “मामले की पूरी जांच की जाएगी और शिकायत सही पाए जाने पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।” पुलिस प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
रवि शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS