आमाबेड़ा :- शिक्षा में किस तरह से गुणवत्ता लाया जाय, किस तरह छोटे कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को निरंतर स्कुल आने उत्साहित किया जाए उसका एक सुंदर उदाहरण आमाबेड़ा तहसील क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय आमाबेड़ा में देखने को मिला,
जहां क्षेत्र के संकुल समन्वयक अनिल ठाकुर नें अपने बच्ची कु. मोलिसा ठाकुर कक्षा तीसरी के जन्म दिवस को स्कुली बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच में मनाया गया इस अवसर पर संकुल समन्वयक शिक्षक अनिल ठाकुर के द्वारा न्यौता भोज का भी व्यवस्था किया गया था। जन्मदिवस के अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों की उपस्थिति में केक काटा गया शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा बच्ची को गिफ्ट भी भेंट दिया गया
और सभी स्कुली बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने साथ मिलकर न्यौता भोज भी किए । न्यौता भोज को सफल बनाने में रसोया कर्मचारियों का भी विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर प्राचार्य सी आर नेता,प्रधान अध्यापिका स्नेह लता सैलेश,गिरिश मिश्रा शिक्षक,विधी मांझी शिक्षिका,दिपिका मण्डावी शिक्षिका,वर्षा साहु शिक्षिका,कृतिका राठोर शिक्षिका के साथ साथ सभी संस्था के शिक्षक शिक्षिका एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS