जगदलपुर। मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां इंडिगो की जगदलपुर-रायपुर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यह घटना मंगलवार दोपहर 1 बजे हुई जब फ्लाइट ने जगदलपुर से रायपुर के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन टेकऑफ के सिर्फ 12 मिनट बाद ही फ्लाइट की एक खिड़की टूट गई, जिससे आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो गई।
फ्लाइट में मौजूद पायलट ने तत्काल सूझबूझ से काम लेते हुए फ्लाइट को सुरक्षित रूप से 1:12 बजे एयरपोर्ट पर वापस उतार लिया। राहत की बात यह है कि फ्लाइट में सवार सभी 70 यात्री सुरक्षित हैं और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इंडिगो की तकनीकी टीम द्वारा फ्लाइट की खिड़की टूटने की वजह से हुई खराबी की जांच की जा रही है।
घटना के बाद कुछ यात्रियों ने फ्लाइट टिकट के पैसे वापस ले लिए, जबकि कुछ ने अगले दिन की उड़ान के लिए अपनी टिकट बुक करा ली। एयरलाइंस ने इस इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS