जांजगीर-चांपा लोकसभा चुनाव 2024 (Janjgir-Champa Lok Sabha Election 2024)
1. Kamlesh Jangde
BJP जीत
2. Shivkumar Dahariya
INC हर
4 .Nota
NOTA
Janjgir Champa Lok Sabha Election Result 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. 4 जून को वोटों की गिनती के साथ नेताओं की किस्मत का फैसला हो जाएगा. पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ की जांजगीर चांपा लोकसभा सीट के नतीजे भी 4 जून को घोषित किए जाएंगे.भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कमलेश जांगडे को मैदान में उतारा. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया को टिकट दिया है. आइये इससे पहले यहां पिछले चुनावों के रिजल्ट और अभी के प्रत्याशियों के बारे में जानते हैं.
2019 का रिजल्ट
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गुहाराम अजगल्ले ने कांग्रेस के रवि परसाराम भारद्वाज को हराया था. गुहाराम अजगल्ले को 46 फीसदी वोट मिले थे जबकि रवि परसाराम भारद्वाज को 39 फीसदी वोट मिले थे.

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 333