पूर्व CM रमन सिंह ने कहा- लखीमपुर जा सकते हैं सीएम, जशपुर क्यों नहीं?
जशपुर (Jashpur Incident) के पत्थलगांव में हुई दुर्घटना में सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Bhaghel) ने मृतक गौरव अग्रवाल के परिजनों को 50 लाख रुपए सहयोग राशि देने की घोषणा कि है. सीएम ने कहा कि दोनों आरोपी कल ही गिरफ्तार हो गए थे. पुलिस प्रशासन ने टीआई को लाइन अटैच और एसआई को निलंबित कर दिया है. घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.
वहीं इससे पहले पूर्व सीएम रमन सिंह (Former CM Raman Singh) ने भूपेश बघेल पर जशपुर में हुई घटना को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है, एक गांजा तस्कर की कार आती है और लोगों को कुचल देती है. दुर्घटना में 16 लोग घायल हुए है, जबकि 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. घटनास्थल पर कोई पुलिस मौजूद नहीं थी.
लखीमपुर खीरी जा सकते हैं, तो जशपुर क्यो नहीं?
उन्होंने आगे कहा कि सीएम को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. वो लखीमपुर खीरी जा सकते हैं तो यहां भी जा सकते हैं. रमन सिंह ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल को मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए और घायलों को 10 लाख रुपए मुआवजा देना चाहिए. इसी के साथ गंभीर रुप से घायल लोगों को हेलाकॉप्टर के जरिए रायपुर स्थानांतरित किया जाना चाहिए. मामले में कार्रवाई करते हुए तुरंत एसपी को हटाया जाए. ये पूरी तरह से विफलता है जो असामाजिक तत्वों की हिम्मत दिखाता है.
इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जशपुर में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का घेराव किया. वहीं सीएम भूपेश बघेल ने उनको जवाब देते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी मामले में यूपी पुलिस केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे को बचा रही थी. जबकि जशपुर मामले में अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और पीड़ितों के लिए सहायता राशि की घोषणा की गई.
सीएम योगी ने किया घेराव
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि छत्तीसगढ़ के जनपद जशपुर में एक धार्मिक जुलूस पर अनियंत्रित वाहन द्वारा लोगों की कुचले जाने की दुर्घटना में हुई मृत्यु अत्यंत दुखद है. छत्तीसगढ़ सरकार से घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने की अपेक्षा है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.
ये भी पढ़ें:
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS