संवाददाता – खिलेश साहू
भखारा :- कल दिनांक 4 अप्रैल को भखारा रेस्ट हाउस के पीछे ग्राम कोसमर्रा सीमा अंतर्गत मुरूम की अवैध उत्खनन संतोष साहू कोसमर्रा द्वारा किया जा रहा था।जिसकी सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार ज्योति सिंह मौके पर पहुंचकर उत्खनन में प्रयुक्त जेसीबी मशीन और एक हाइवा को विधिवत जप्ति प्रकरण बनाकर भखारा थाना को सुपुर्द किया।इस जप्ति कार्यवाही से क्षेत्र के मुरूम माफियों में दहशत का माहौल है सूत्रों की माने तो संतोष साहू की अवैध मुरूम खनन काफ़ी दिनों से किया जा रहा था तथा संतोष साहू इस कार्य मे काफ़ी सक्रिय माना जाता है।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 219