Jcb ऑपरेटर युवक ने लगाई फांसी कारण अज्ञात!

युवक ने फासी लगाकर दे दी जान मामला सुरेगाव थाना के पीछे चल रहे डामर प्लांट का है जहां पर jcb ऑपरेट नेम सिंह साहू उम्र लगभग 25/26 वर्ष के करीब निवास अरौद का बताया जा रहा है,घटना कल शाम की है जहा पर युवक ने फासी लगाकर अपनी जीवन समाप्त कर लिया जिस स्थान पर युवक ने फांसी लगायी वो स्थान सुरेगाव थाना के पीछे महज कुछ ही दूरी पर स्थित है मृतक ने jcb मशीन के बूम में गमच्छे के सहारे फंदा बनाकर झूल गया जिसकी सूचना ग्रामीणों और आसपास के लोगों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी लेकिन सूत्रों की माने तो पुलिस को काफी विरोध और दिक्कतों का सामना करना प़डा जब युवक के परिजनों मित्रों एवं ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया है कि युवक की हत्या कर टांगने की आशंका जतायी और काफी विरोध और हो हंगामे के बाद मृतक की बॉडी उतारने के लिए सहमति बनी  किन्तु ग्रामीण अब भी इसको आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है किंतु युवक ने किस वजह से ये आत्मघाती कदम उठाया है पुलिस इस पर जांच कर रही हैं पुलिस सभी एंगल में जांच कर रही हैं कि युवक कि हत्या है या आत्महत्या, मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को आज सुबह मृतक की बॉडी सौप जायगी!

Philip chacko

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!