Kanker Accident News: कांकेर में शिक्षकों का बड़ा धरना प्रदर्शन, सड़क हादसे में 6 शिक्षक घायल

ब्यूरो चीफ मुकेश जैन/ कांकेर: प्रदेशभर के शिक्षक आज अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सभी जिला मुख्यालयों में एक बड़ा धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान, प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जा रहे 6 शिक्षकों के साथ एक गंभीर सड़क हादसा घटित हुआ है।

घटना का विवरण

जानकारी के अनुसार, ये शिक्षक पंखांजूर से कांकेर जिला मुख्यालय की ओर जा रहे थे। उनकी कार दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र के पुत्तरवाही गांव में एक पेड़ से टकरा गई। यह दुर्घटना सुबह के समय हुई जब शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में आवाज उठाने के लिए यात्रा कर रहे थे।

हादसे के परिणाम

दुर्घटना के परिणामस्वरूप कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन राहत की बात यह है कि सभी शिक्षकों को मामूली चोटें आई हैं। घटनास्थल पर प्रशासन और सुरक्षा बल तुरंत पहुंचे और घायलों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की जा रही है।

आगामी गतिविधियां

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे अपनी मांगों के प्रति सचेत रहेंगे और इस हादसे के बावजूद अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए संघर्ष करते रहेंगे। शिक्षकों की 5 सूत्रीय मांगों में वेतन वृद्धि, बेहतर कार्य परिस्थितियों और अन्य संबंधित मुद्दे शामिल हैं।

हम इस मामले पर नजर बनाए रखेंगे और नई जानकारी के साथ आपको अपडेट करेंगे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!