Kanker Accident News : कार और साइकिल के बीच जबरदस्त भिड़ंत, साइकिल चालक बुजुर्ग की हालत गंभीर

संवाददाता – रमेश टंडन

Kanker News – कांकेर जिले में आए दिन सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं इसी बीच आमाबेड़ा थाना क्षेत्र की ग्राम सेमरगाव के पास कार और साइकिल चालक के बीच भीड़ित हो गई जिससे साइकिल चालक की हालत गंभीर बताया जा रहे हैं ,आपको बता दे कि आज ग्राम पंचायत बड़े पिंजोड़ी मे साप्ताहिक बाजार बैठती है ग्रामीण घसिया राम गावडे पिता कावेराम गावडे उम्र 56 साल ग्राम सेमर गाव के निवासी हैं ,जो कि बाजार हाट करके अपना घर वापिस होने के लिए सेमर गाव के मुख्य गेट पर जैसे ही मुड़ाउसी समय कार अनियंत्रित होने के कारण साइकिल और कार के बीच भिड़ंत हो गई जिससे साइकिल चालक बुजुर्ग को गंभीर छोटे आई है जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार् को अपने कब्जे पर ले लिए है जिसका नम्बर हैं CG-05-ZD-0244 गाड़ी Maruti 800  मौके पर से कार चालक फरार बताया जा रहा है ,डॉक्टर के प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज हेतु बुजुर्ग के रिस्तेदार को काफी समझाइस् देकर आमाबेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है ,बुजुर्ग की हालत अभी तक चिंताजनक नहीं है आपको बता दे कि आमाबेड़ा अस्पताल में मात्र एक हीं 108 इम्बुलेंस की सुविधा है ,जो की मरम्मत कार्य होने के लिए कांकेर के गेराज में लाया गया है जिसके कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!