रिपोर्ट- मुकेश जैन / कांकेर । जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां ग्राम अरौद निवासी पूरन मंडावी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार सुबह 10:00 बजे की है। पूरन मंडावी के इस कदम से पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल है।
ग्रामवासी इस घटना से स्तब्ध हैं और फिलहाल किसी को यह समझ नहीं आ रहा है कि मृत ग्रामीण पूरन मंडावी ने ऐसा कदम क्यों उठाया। उनके आत्महत्या करने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि यह मामला कांकेर जिले के हल्बा चौकी क्षेत्र का है और जांच में हर संभव पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय पूरन मंडावी घर में अकेले थे।
पुलिस अब मृतक के परिवार के सदस्यों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और लोग इस दुखद हादसे पर चर्चा कर रहे हैं।
पुलिस ने कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता चल पाएगा। प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS