कांकेर : जिले के कानापोड़ गांव स्थित घोटूल खेल अकादमी में विशेष आयोजन के दौरान कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने अकादमी की गतिविधियों का अवलोकन किया और युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया।
घोटूल खेल अकादमी में राष्ट्रीय स्तर के कोच और एथलीटों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह अकादमी खेल कौशल विकसित करने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद कर रही है। प्रशिक्षुओं को उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं और मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है ताकि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकें।
बस्तर ओलंपिक में ऐतिहासिक सफलता
अकादमी के बच्चों ने बस्तर ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 मेडल जीते। इस उपलब्धि ने जिले को गौरवान्वित किया है और यह साबित किया है कि घोटूल खेल अकादमी पूरे बस्तर संभाग में अपनी अलग पहचान बना रही है।
आसपास के गांवों से भी युवा ले रहे प्रशिक्षण
कानापोड़ के साथ-साथ लखनपुरी, सिंगारभाट, और खमढोडगी जैसे गांवों से युवा प्रशिक्षण के लिए यहां आ रहे हैं। अकादमी क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को निखारने और खेलों में उज्ज्वल भविष्य की दिशा में काम कर रही है।
कलेक्टर की प्रेरणा और प्रशासन का सहयोग
कलेक्टर क्षीरसागर ने कहा कि प्रशासन इन बच्चों को हरसंभव सहयोग प्रदान कर रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि घोटूल खेल अकादमी से प्रशिक्षित खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे। अकादमी का प्रयास क्षेत्र के युवाओं को बेहतर मंच प्रदान करना है।
यह अकादमी बस्तर के युवाओं की खेल प्रतिभा को एक नई दिशा दे रही है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS