कांकेर : जिले के विकासखंड चारामा में बहुत कम उम्र में ही लोग जिन्दगी से छूटकारा पाना चाहते हैं । जिसके चलते लोगों ने जिन्दगी को खेल तमाशा बना लिया है । और थोड़ी – थोड़ी परेशानी में जान तक देने के लिये भी तैयार हैं । 25 फरवरी को चारामा ब्लॉक के ग्राम खरथा के निवासी – शैलेन्द्र निषाद ,पिता – शंकर निषाद ,उम्र – 23 वर्ष ने अपने घर पर फाँसी लगाकर जान दे दी । वहीं ऐसे ही दुसरी घटना ग्राम खैरखेड़ा की है । जहां पर सुरेश नेताम ,पिता – नारद राम नेताम ,उम्र – 26 वर्ष ने गांव के ही बाँध के उपर खेत में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । दोनो ही मामलों में चारामा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है । एक दिन पहले भी 24 फरवरी को इसी तरह चारामा के वार्ड क्रमांक 14 की 19 वर्षीय युवती संजना साहू ,पिता परस राम साहू ने अपनी नानी के घर पर फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली है । तीन दिनो के अंदर ही आत्महत्या की ये तीसरी घटना है । तीनों ही मामलों मे घटना के कारण का पता नहीं चल पाई है ।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS