कांकेर : क्षेत्रीय किसान कल्याण समिति के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कांकेर के अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए उनके समाधान की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान समिति के अध्यक्ष एकता दूबे, विजय ठाकुर, गिरवर शोरी, बाबूलाल साहू समेत अन्य प्रमुख किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्य मांगें और समस्याएँ:
1.धान के समर्थन मूल्य को लेकर स्पष्टता:
किसानों ने बताया कि पिछले वर्ष धान का समर्थन मूल्य ₹3100 प्रति क्विंटल था, जबकि इस वर्ष ₹2300 की राशि का ही उल्लेख है। इस अंतर की ₹800 राशि के बारे में कोई जानकारी नहीं है। किसानों ने पूछा है कि क्या यह राशि बोनस के रूप में दी जाएगी या नहीं। उन्होंने मांग की कि सरकार इस विषय में जल्द से जल्द स्पष्टता प्रदान करे, ताकि किसानों के साथ कोई वादाखिलाफी न हो।
2. बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित हो:
किसानों ने बताया कि धान उपार्जन केंद्रों में बारदाने की भारी कमी है। इसके कारण उन्हें स्थानीय हाट-बाजारों से महंगे दामों पर बारदाना खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि सभी खरीदी केंद्रों पर बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए और इसकी सूचना भी किसानों को दी जाए। साथ ही बारदाने की उचित कीमत और वापसी की गारंटी भी सुनिश्चित की जाए।
3.धान की चौथी बोनस किस्त का शीघ्र भुगतान:
किसानों ने कहा कि पिछली सरकार ने धान की चौथी बोनस किस्त का भुगतान अब तक नहीं किया है। उन्होंने मांग की कि वर्तमान सरकार किसानों के बैंक खातों में यह बकाया राशि शीघ्र जमा करे, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।
4. लखनपुरी में उप-तहसील कार्यालय के लिए स्थायी भवन:
लखनपुरी में उप-तहसील कार्यालय की स्थापना हुए तीन वर्ष बीत चुके हैं। हालांकि, अभी तक इसका स्थायी सरकारी भवन नहीं बना है। इसके कारण स्थानीय लोगों को चारामा और कांकेर जैसे दूरस्थ स्थानों पर जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों का नुकसान हो रहा है। किसानों ने मांग की कि उप-तहसील के लिए शीघ्र सरकारी भवन का निर्माण कराया जाए और राजस्व दस्तावेजों की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
5. चोरी और अपराध पर रोकथाम:
लखनपुरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। कई संदिग्ध लोग काम के बहाने क्षेत्र में नजर आते हैं। किसानों ने मांग की कि चारामा पुलिस रात्रि गश्त बढ़ाए और सावना में एक अस्थायी पुलिस कंट्रोल रूम या कार्यालय खोला जाए, ताकि चोरी, जुआ और सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
6. लेम्पस समितियों का पुनर्गठन:
किसानों ने मांग की कि सभी लेम्पस समितियों में संचालक मंडल का चुनाव जल्द से जल्द कराया जाए, ताकि प्रबंधन और व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
किसानों की अपील:
किसान कल्याण समिति के पदाधिकारियों और किसानों ने सरकार से इन समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की अपील की है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का समाधान नहीं होने से उनकी आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
प्रमुख किसान प्रतिनिधियों की उपस्थिति:
ज्ञापन सौंपने के दौरान समिति के अध्यक्ष एकता दूबे, विजय ठाकुर, गिरवर शोरी, बाबूलाल साहू समेत अन्य प्रमुख किसान उपस्थित थे। सभी ने एक सुर में अपनी मांगों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
किसानों की उम्मीद:
किसानों ने विश्वास जताया कि सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेगी और जल्द ही इन मांगों को पूरा करेगी, जिससे क्षेत्र के किसानों को राहत मिल सके।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS