मुकेश जैन / कांकेर – जिले के चारामा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टंहाकापार में सुबह एक तेंदुए के घुसने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। वन्यजीव ने गांव के निवासी प्रदुम्न निषाद पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेंदुआ अचानक गांव में घुस आया और एक ग्रामीण पर झपट पड़ा। घायल प्रदुम्न निषाद को तत्काल जिला अस्पताल कांकेर लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घायल ग्रामीण
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। तेंदुए की मौजूदगी से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वन विभाग के अधिकारी स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि तेंदुआ जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में आ गया।
Live Cricket Info