कांकेर। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। अंतागढ़ ब्लाक के हुरतराई के हूरतराई के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच रविवार को मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम हूरतराई के जंगल में सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया। हमले के बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ते देख नक्सली भाग खड़े हुए। मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। सर्चिंग के बाद तीनों के शव और हथियार को बरामद कर लिया गया है। तीनों शवों को कोसरोंडा बीएसएफ कैंप लाया जाएगा।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 118