KANKER NEWS :- रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मानस मंडली को मिलेगा पांच लाख रुपये का पुरस्कार

TODAY NEWS :-उत्तर बस्तर कांकेर छत्तीसगढ़ शासन व संस्कृति विभाग की महत्वपूर्ण योजना “राज्य स्तरीय मानस मंडली प्रतियोगिता“ का तृतीय चरण जिला स्तरीय आयोजन जिले के ग्राम गोविंदपुर में संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री शिशुपाल शोरी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।
संसदीय सचिव श्री शोरी ने कहा कि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना द्वारा मानस मंडली से जुड़े लोक कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से विभिन्न स्तरों में यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्तर में प्रथम आने वाले मानस मंडली को 10 हजार रुपए, जिला स्तर में प्रथम आने वाले को 50 हजार रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार राज्य स्तर में प्रथम आने वाले मानस मंडली को 05 लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 03 लाख रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मानस मंडली को 02 लाख रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आगामी माह में राजिम में आयोजित किया जायेगा। जिला स्तरीय आयोजन में 5 मानस मंडली शिरकत कर रहे है। सभी मानस मंडली के सदस्यों को संसदीय सचिव श्री शोरी ने शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम के निर्णायक कानापोड के महाराज श्री आनंद ठाकुर एवं एकांत यदु रहे। कार्यक्रम संचालन लोकेश साहू एवं हृदय राम शोरी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मंडी अध्यक्ष कांकेर राजेश भास्कर, जनपद सदस्य कांकेर श्रीमती तारिणी ठाकुर, गोविंदपुर के सरपंच श्रीमती सतरूपा कांगे, अर्जुनी के सरपंच श्रीमती पुष्पा मांडवी, गोविंदपुर के उपसरपंच डोमेंद्र ठाकुर, केआर गजबल्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी यादव, सुशील पोटाई, चिंता राम यादव, मुन्नालाल यदु, हेमंत मांडवी, अरुण नायक, चंद्रहास देवांगन, सुखेंद्र नाग, मुकेश नाग, हेमंत नागे, पुष्पा पुजारी, सरस्वती निषाद, नीता मांडवी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।https://youtu.be/CopfTurjRCc

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!