KANKER NEWS :- सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अति संवेदनशील ग्राम बोदानार के स्कूली बच्चों को अपराध सायबर फ्रॉड इंटरनेट गुड टच बेंड टच के संबंध में पुलिस विभाग द्वारा जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री खोमन सिन्हा एवम् एसडीओपी श्री अमरनाथ सिदार के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक अजय साहू
थाना प्रभारी ताड़ोकी के द्वारा लगातार आसपास के गावों एवम् स्कूलों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को साइबर फ्रॉड का शिकार होने से बचने हेतु जागरूक किया जा रहा है ।

इसी अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोंदानार में कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूल के छात्रों एवम् शिक्षको को मोबाइल एवम् कंप्यूटर के माध्यम से होने वाले साइबर फ्रॉड की जानकारी दिया गया, साथ ही पॉक्सो एक्ट , गुड टच बेड टच, चाइल्ड पोर्नोग्राफी , अपने परिजनों से शराब पीकर वाहन न चलाने हेतु आग्रह करने , यातायात नियम इत्यादि के संबंध में विस्तार से समझाया गया ।चर्चा के दौरान स्कूल के प्राचार्य के द्वारा बताया गया की स्कूल के 06 छात्रों ने JEE advance exam के लिए क्वालीफाई किया है,

स्कूल के अन्य छात्रों को भी JEE, NEET, एवम् अन्य compitition exam की तैयारी हेतु आगे की पढ़ाई के लिए मार्ग दर्शन कर प्रेरित किया गया, तथा तैयारी के लिए पुलिस विभाग के द्वारा ताड़ोकी में स्थापित लाइब्रेरी में आकर वहां उपलब्ध पुस्तकों का अध्ययन कर लाभ उठाने हेतु बोला गया । बीएसएफ कैंप बोंदानार से फोर्स अन्यत्र स्थानांतरित हो जाने से सर्व सुविधा युक्त कैंप एवम् भवन को पुलिस विभाग के द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग को छात्रावास संचालन हेतु प्रदाय किया गया है जहां पर bondanar शासकीय स्कूल के प्री मैट्रिक छात्रावास को स्थानांतरित किया गया है जिसमें क्षेत्र के नक्सल प्रभावित अंदरूनी गावों के में 50 बच्चे रह कर अध्ययन कर रहे है

वहां रहकर अध्ययनरत छात्रों को खेल सामग्री फुटबॉल, क्रिकेट बेट, बाल,स्टंप इत्यादि वितरण किया गया । कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य आस कुमार ठाकुर , शिक्षकगण मधुराव वैदे, हितेश ध्रुव, वंदना उईके, शुशीला पवार हॉस्टल अधीक्षक सुखलाल नवगो पुलिस स्टाफ आरक्षक कृष्णा नेताम, कोमल नूरेटी उपस्थित रहे ।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!